Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
आज का राशिफल ( 24 जुलाई 2023 )
Monday, October 2, 2023
Homeधर्मं/ज्योतिषआज का राशिफल ( 24 जुलाई 2023 )

आज का राशिफल ( 24 जुलाई 2023 )

मेष
संबंध सुधरने से सकारात्मक महसूस करेंगे। कोशिश के अच्छे नतीजे मिलेंगे। पूरी एकाग्रता से काम करें। करियर की नकारात्मकता दूर होगी।

शुभ रंग- पीला

वृषभ
अपनी मर्जी से फैसले न लें। लोगों से मिले सुझाव पर काम करें। परिवार के किसी इंसान के साथ हुए विवाद से आपका गुस्सा बढ़ेगा।

शुभ रंग- नीला

मिथुन
परिवार में व्यवस्थित माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर बनेंगे।

शुभ रंग- ऑरेंज

कर्क
पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। आपकी भावुकता और मधुरता प्रेम संबंधों में और नजदीकियां बढ़ाएगी।

शुभ रंग- गुलाबी

सिंह
कुछ समय अपने जीवन साथी तथा परिजनों के लिए भी जरूर व्यतीत करें। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों और मौज मस्ती में पड़कर नुकसान ही करेंगे। शुभ रंग- आसमानी

कन्या
कारोबार में मंदी का असर बना रहेगा। व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है। बीमा एजेंट अपना टारगेट पूरा कर लेंगे।

शुभ रंग- सफेद

तुला
जीवन साथी तथा परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा। आपसी संबंधों में भी और अधिक मधुरता आएगी। प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।

शुभ रंग- बादामी

वृश्चिक
बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप अपने घर की व्यवस्थाओं पर न पडऩे दें। प्रेम संबंधों के मामले में आप खुद को लकी महसूस करेंगे।

शुभ रंग- सफेद

धनु
अपने परिवार के प्रति अपने दायित्व को समझें और पारिवारिक गतिविधियों में अपना योगदान दें। व्यर्थ के प्रेम प्रसंगों से दूर रहें।

शुभ रंग- नीला

मकर
स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी समस्या पुन: परेशान करेगी। लापरवाही बरतना उचित नहीं है। अपना उचित इलाज लें। घर की व्यवस्था को लेकर विवाद रहेगा।

शुभ रंग-बादामी

कुंभ
घर में सुकूनभरा वातावरण रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका की एक-दूसरे के प्रति विश्वास और प्रेम की भावना बढ़ेगी। मौसम की वजह से अपनी स्टाइल व्यवस्थित रखें।

शुभ रंग- सफेद

मीन
करियर संबंधी बड़ा टारगेट पूरा होने से आपको समाधान दिखेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा। नए रिश्ते की वजह से जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी।

शुभ रंग- नीला

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर