उज्जैन। दूधतलाई स्थित गुरुसिंघ गुरुद्वारे में आज मंगलवार को नि:शुल्क चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 5 वर्ष से 11 वर्ष और 11 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे। आयोजन सचकीरत स्कील डेवलपमेंट सेंटर द्वारा शाम 4 से 5 बजे तक किया जाएगा।
संस्था अध्यक्ष जे.के. मोंगा के अनुसार प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव एवं अलका अरोरा रहेंगी। संस्था द्वारा रचनात्मक कार्यों की श्रृंखला आरंभ करते हुए स्वच्छ भारत व मेरा उज्जैन शहर विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता नि:शुल्क आयोजित की जा रही है जिसमें विजेता प्रतिभागियों को 3100 रूपये तथा प्रथम उपविजेता 2100 रूपये व द्वितीय उपविजेता को 1100 रूपये नकद पुरस्कार स्वरूप भेंट किये जाएंगे।
बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सभी को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया जायेगा। भाग लेने के इच्छुक बच्चे ने सोमवार को गुरुद्वारा फ्रीगंज, गुरुद्वारा दुधतलाई, गुरुद्वारा नानाखेड़ा, गुरुद्वारा पटनी बाजार पर शाम तक पंजीयन कराए थे। पंजीकृत हुए बच्चे आज इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।