आज सुबह 6 बजे सीएसपी 3 थानों के टीआई लेकर पहुंचे गुमटी हटाने
एसडीएम और नगर निगम की टीम ने फव्वारा चौक में कार्रवाई की…
उज्जैन।फव्वारा चौक स्थित सांची पाइंट की गुमटी यातायात में बाधक बन रही थी। नगर निगम द्वारा नोटिस देकर उक्त गुमटी को बंद कराया गया था और आज सुबह कोतवाली सीएसपी तीन थानों के प्रभारियों को लेकर यहां पहुंचे जिनकी मौजूदगी में एसडीएम व नगर निगम की टीम ने गुमटी हटाने की कार्रवाई की।
सुभाष यादव नामक व्यक्ति द्वारा वर्षों पूर्व फव्वारा चौक पर सांची पाइंट के नाम से गुमटी में दूध दुकान संचालित की जाती थी। उक्त गुमटी यातायात में बाधक बन रही थी। नगर निगम ने दुकान संचालक को नोटिस देकर दुकान बंद करने व गुमटी हटाने की सूचना दी थी।
सुभाष यादव ने गुमटी का सामान तो निकाल लिया लेकिन उसे वहां से हटाया नहीं था। इसी के चलते सीएसपी ओ.पी. मिश्रा, कोतवाली, खाराकुआं, महाकाल थाना प्रभारी और महिला थाने के फोर्स के साथ सुबह करीब 6 बजे फव्वारा चौक पहुंचे।
यहीं पर एसडीएम मौर्य और नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ गैंग भी आई और गुमटी हटाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि आज इस मार्ग से जुलूस भी निकलना है इस कारण गुमटी हटाने का काम सुबह किया गया है। बताया जाता है कि सुभाष यादव कांग्रेस पार्टी के नेता हैं।