Advertisement

आज से होंगे यह छोटे-बड़े बदलाव

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 209 रुपए महंगा मिलेगा…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . नई दिल्ली आज यानी 1 अक्टूबर से कुछ छोटे-बड़े बदलाव हुए हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 209 रुपए का इजाफा किया गया है। वहीं पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (क्रष्ठ) पर अब 6.5त्न की जगह 6.7त्न की दर से सालाना ब्याज मिलेगा। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको ज्यादा टैक्स देना होगा।

 

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा

Advertisement

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल रुक्कत्र गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में ये अब 209 रुपए महंगा होकर 1731.50 रुपए का हो गया है। पहले सिलेंडर 1,522 रुपए में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर 1636 रुपए की जगह 1839.50 रुपए, मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपए से बढ़कर 1684 रुपए और चेन्नई में 1898 रुपए में मिल रहा है।

बर्थ सर्टिफिकेट से होंगे ड्राइविंग लाइसेंस-आधार बनवाने के काम

Advertisement

एक अक्टूबर से डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में बर्थ सर्टिफिकेट की अहमियत बढ़ गई है। नए नियम के तहत बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, वोटर आईडी, विवाह पंजीकरण, सरकारी रोजगार, पासपोर्ट और आधार बनवाने सहित कई जगहों पर सिंगल डॉक्यूमेंट के तौर पर किया जा सकेगा।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल होगा महंगा

1 अक्टूबर से इंटरनेशनल क्रेडिट या डेबिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल करना महंगा हो गया है। इस पर 20 प्रतिशत टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स यानी ञ्जष्टस् लगेगा। इस बार के बजट में ञ्जष्टस् को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया गया था। अब इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का भारत से बाहर इस्तेमाल लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम यानी रुक्रस् के तहत आ गया है।

पोस्ट ऑफिस एफडी पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (क्रष्ठ) पर ब्याज दरों में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब 5 साल की एफी पर ब्याज दरें 6.5त्न से बढ़ाकर 6.7त्न कर दी गई है। अन्य सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें जुलाई-सितंबर की तरह ही रखी गई हैं। सबसे ज्यादा 8.2त्न ब्याज सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर मिल रहा है।

देश में ही होगा गाडिय़ों का क्रैश टेस्ट

भारत में आज से व्हीकल्स का क्रैश टेस्ट आज से शुरू हो गया है। यहां भारतीय परिस्थितियों के अनुसार तय नॉर्म्स पर एजेंसी कारों का क्रैश टेस्ट कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग देगी। इस टेस्ट में कारों को 0 से 5 स्टार तक की रेटिंग दी जाएगी। 0 स्टार का मतलब अनसेफ और 5 स्टार का मतलब पूरी तरफ सेफ माना जाता है। अब तक ऑटो मेकर्स ने कारों के करीब 30 मॉडलों को टेस्ट के लिए रजिस्टर कराए है।

Related Articles