आटो चालक पर चाकू से हमला…
उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर सवारी छोड़कर घर जा रहे आटो चालक को चार बदमाशों ने रात 2 बजे इंदौर गेट पर रोककर चाकू मारे जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रियाज निवासी शिकारी गली आटो चालक है। रियाज ने बताया कि रेलवे स्टेशन मालगोदाम पर सवारी छोड़कर घर जा रहा था तभी इंदौरगेट चौराहे पर आये बदमाशों ने रोका और बिना कारण ही चाकू से हमला कर दिया।
पति घर के ताले तोड़कर लोडिंग वाहन में सामान चुरा ले गया
उज्जैन। एक साल से पति से अलग रह रही पत्नी ने अपने पति के खिलाफ चिमनगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि समरीन बी पति वसीम खान 30 वर्ष निवासी मित्र नगर पिछले एक वर्ष से अपने पति से अलग रह रही है।
मंगलवार दोपहर वह अपनी बेटी का उपचार कराने अस्पताल गई थी तभी उसका पति वसीम खान लोडिंग वाहन लेकर उसके घर गया और दरवाजे पर लगे ताले तोड़कर घर में रखी वाशिंग मशीन, मिक्सर, गैस सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गया। वापस लौटने पर समरीन को पड़ोस में रहनेवाली उसकी मां ने चोरी की जानकारी दी जिसके बाद उसने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई।
तीन मकानों के ताले तोड़कर हजारों के आभूषण व नगदी ले गये चोर…
उज्जैन। शहर के सूने मकान इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं। बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर रहे हैं। कल नानाखेड़ा और महाकाल थानाक्षेत्र में चोरी की तीन वारदातें हुईं जिनमें पुलिस ने केस दर्ज किया है।
योगेन्द्र कुमार पिता विजय सिंह निवासी महेश विहार एक्सटेशन कालोनी अध्यापक हैं और पिछले दिनों रिश्तेदारी में गमी में शामिल होने राजस्थान गये थे जहां से लौटने पर उन्होंने देखा कि दरवाजे के ताले टूटे पड़े हैं और घर में रखे 3 नग चांदी के सिक्के, सोने की पालिश के बाजूबंद सहित 5000 रुपये अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये।
इसी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ऋषि नगर स्थित सूने मकान के ताले तोडऩे की सूचना भी पुलिस को मिली है जिसकी जांच करने टीम रवाना हुई। इधर संजय शर्मा पिता रमेश शर्मा निवासी चंद्रशेखर आजार मार्ग दानीगेट के कार्तिक चौक स्थित मकान का ताला तोड़कर बदमाश सोने चांदी के जेवर, दो नग एलईडी टीवी और नगदी रुपये चोरी कर ले गये जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई है।
मैरिज गार्डन से महिला का पर्स चोरी
उज्जैन। खाकचौक स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गई महिला का पर्स अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। पुलिस ने बताया कि सचिन जैन निवासी मणीपार्क कालोनी खाकचौक स्थित मैरिज गार्डन में पत्नी निधि जैन के साथ गया था। यहां कार्यक्रम के दौरान कुर्सी पर निधि जैन पर्स रखकर स्टेज पर चली गईं उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने पर्स चोरी कर लिया जिसमें 5 हजार रुपये, मोबाइल व जरूरी कागज रखे थे।