Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीआदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ऋषिनगर द्वारा महावीर जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया

आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ऋषिनगर द्वारा महावीर जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया

उज्जैन। आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ऋषिनगर द्वारा महावीर जयंती महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया। प्रात: मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ। इसमें सभी धर्मालुजन उत्साहपूर्वक भगवान महावीर का जयकारा करते हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुन: मंदिरजी के प्रांगण मे पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद श्रीजी के कलशाभिषेक के साथ ही ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

आज के समारोह का विशेष आकर्षण अनिल जैन सीमेंट वालो के द्वारा परिवार के साथ श्री आदिनाथ पारमार्थिक औषधालय का उद्घाटन करना था। इसमे कलश स्थापना का सौभाग्य अशोक जैन तथा शांतिकुमार जैन के परिवार को प्राप्त हुआ। औषधिदान मे वार्षिक परम सहयोगी शकुन्तला देवी एवं समस्त परिवार, अंकुर जैन एवं समस्त परिवार, मैना जैन एवं समस्त परिवार, कस्तूरी बाई भारिल एवं समस्त परिवार, डॉ. कुसुम बजाज एवं समस्त परिवार बने हैं।

औषधालय का समय प्रात: 9 से 10:30 तक तथा सायं 6 से 7:30 तक रहेगा। इस अवसर पर आर सी जैन, अशोक मोदी, राकेश बुखारिया प्रमोद जैन (अध्यक्ष) सुनील बडघडिया (सचिव), अजित सेठी (उपाध्यक्ष), अशोक जैसवाल (उपाध्यक्ष), विमल बजाज, अरविंद बुखारिया, समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आदिनाथ महिला मंडल तथा आदिनाथ नवयुवक मंडल का सराहनीय योगदान रहा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर