आधार कार्ड से महाकाल दर्शन कराने महापौर टटवाल ने संभाला मोर्चा….
मंदिर प्रबंध समिति से बुलाई प्रोसिंडिंग, जल्द दर्शन कराने की तैयारी…
अक्षरविश्व .उज्जैन।आधार कार्ड से शहर के श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था जल्द शुरू कराने के लिए महापौर मुकेश टटवाल ने मोर्चा संभाल लिया है। मंदिर प्रशासन से वह प्रोसिडिंग भी बुलाई है, जिसमें यह निर्णय किया गया था। महापौर चाहते हैं फेस टू के काम पूरे होने से पहले यह योजना शुरू कर दी जाए।
मंदिर प्रशासन की यह योजना
मंदिर प्रशासन चाहता है विकास कार्य का फेस टू पूरा होने के बाद यह व्यवस्था शुरू की जाए। जून या जुलाई तक यह संभावित बताया जा रहा। समिति की बैठक में तय किया गया था कि उज्जैन के श्रद्धालुओं को आधार कार्ड के आधार पर दर्शन कराए जाएं। मंदिर प्रशासन यह व्यवस्था फेस 2 के पूरा होने के बाद शुरू करना चाहता है।
सूत्रों के अनुसार महापौर ने प्रोसिडिंग इसलिए बुलाई कि यह देखा जा सके कि आधार कार्ड से दर्शन का प्रस्ताव प्रोसिडिंग में शामिल भी किया गया है या नहीं। महापौर जल्द ही महाकाल मंदिर प्रशासन संदीप कुमार सोनी के साथ मीटिंग कर चर्चा करेंगे।
जल्द लागू हो व्यवस्था…
आधार कार्ड के आधार पर उज्जैन के श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएं। फेस टू के प्रोजेक्ट पूरे होने में वक्त लगेगा। इसलिए जल्द दर्शन व्यवस्था लागू करने का कोई रास्ता निकाला जाए। इसको लेकर प्रशासन के साथ बात करेंगे।-मुकेश टटवाल, महापौर