अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।आधार पोर्टल पर अपडेशन नहीं हो पा रहा हैं। इस कारण आधार सेंटरों पर भीड़ उमड़ रही हैं। लोग परेशान हो रहे हैं। जो लोग एनरोलमेंट कराकर स्टेटस मालूम करना चाहते हैं उन्हें भी पोर्टल के जरिए कोई जानकारी नहीं मिल पा रही।
यूआईडीएआई के रेजीडेंट पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेशन नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। इस कारण आधार सेंटरों पर भीड़ उमड़ रही है। सेंटरों पर पहले से ही लाड़ली बहना योजना और पैन आधार लिंक कराने वाले लोगों की भीड़ पहुंच रही है। जिनका काम रेजीडेंट पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है।
केवाईसी जरूरी
सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र पोर्टल पर स्वयं का आधार वैरिफिकेशन और केवाईसी होना अनिवार्य होगा। जिन योजनाओं में ऑनलाइन प्रणाली नहीं है, उसमें आवेदन को स्वीकृत करने से पहले संबंधित अधिकारी को समग्र पोर्टल पर आधार और केवाईसी की पुष्टि की जाएगी। सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी कलेक्टर्स को केवायसी कराने के निर्देश दिए।