Wednesday, May 31, 2023
Homeधर्मं/ज्योतिषआपके जीवन में चार चांद लगा सकते हैं ये Vastu Tips

आपके जीवन में चार चांद लगा सकते हैं ये Vastu Tips

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में हर चीजों के निर्माण व उनके रखरखाव के बारे में सही दिशा और नियम (Vastu Shastra Tips) बताए गए हैं. इन नियमों और वास्तु शास्त्र के टिप्स को अपनाकर आप अपने घर से निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) को दूर करने में सफल हो सकते हैं. इससे आपकी किस्मत बदल सकती है और घर में सुख-समृद्धि आ सकती है.

घर में करें कपूर का धुंआ

वास्तुशास्त्र के अनुसार, सप्ताह में एक बार घर में कपूर का धुंआ जरूर करना चाहिए. इससे घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है. घर में धन का आगमन होता है. इसके साथ ही सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर घर में जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सदस्य स्वस्थ रहते है.

तुलसी के पौधे पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर गुरुवार को तुलसी के पौधे पर जल के साथ-साथ दूध चढ़ाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर से अशांति दूर होती है. रोटी सेंकने के पहले तवे पर दूध के छींटें मारें. कहा जाता है कि इससे सेहत अच्छी होती है.

मुरझाये फूल रखें

घर में मुरझाये फूल भूलकर भी न रखें. इससे जीवन दुखी होता है. इसके साथ ही घर के सभी दरवाजों पर समान रेखाएं खींचें. घर की दरिद्रता दूर होती है.

संतमहात्माओं की तस्वीर लगाएं

घर के ड्राइंग रूम में संत-महात्माओं की तस्वीर लगाएं. ऐसा करने से उनका आशीर्वाद बना रहता है. घर में टूटी-फूटी, कबाड़ और अनावश्यक चीजों को रखने से निगेटिव ऊर्जा आती है.

यहां रखें हरे पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में दक्षिण-पूर्व के कोने पर हर भरे पौधे जरूर रखें. साथ ही घर में गोल किनारे वाला फर्नीचर भी न रखें. अशुभ होता है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!