उज्जैन। आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र घट्टिया में नरेश गंगे लोकसभा संयुक्त सचिव के नेतृत्व में चल रही महासदस्यता अभियान रूपी रथ यात्रा का 215 गांव में प्रचार-प्रसार के पश्चात समापन हुआ।
आयोजन में इरशाद भाई, ओमप्रकाश डाबी, विजय कडोदिया, नगजीराम सोलंकी, निकुंद पटेल आदि उपस्थित थे। जानकारी शुभेष गौड़ ने दी।