Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीआम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान का हुआ समापन

आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान का हुआ समापन

उज्जैन। आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र घट्टिया में नरेश गंगे लोकसभा संयुक्त सचिव के नेतृत्व में चल रही महासदस्यता अभियान रूपी रथ यात्रा का 215 गांव में प्रचार-प्रसार के पश्चात समापन हुआ।

आयोजन में इरशाद भाई, ओमप्रकाश डाबी, विजय कडोदिया, नगजीराम सोलंकी, निकुंद पटेल आदि उपस्थित थे। जानकारी शुभेष गौड़ ने दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर