भजनामृत उत्सव पर प्रतिभागी की आपत्ति…
आयोजक कपिल यार्दे का तर्क- जो हार जाते है वे उठाते है..सवाल…!
विक्रमोत्सव के अंतर्गत कालिदास अकादमी में भजनामृत उत्सव के भजन प्रतियोगिता के पहले दिन की व्यवस्थाओं और आयोजक की कार्यप्रणाली को लेकर सोशल मीडिया के एक ग्रुप में उसके यूजर्स द्वारा पोस्ट अपलोड की गई है।
इसमें लिखा है कि कि विक्रम उत्सव २०२३ के अंतर्गत आयोजित भजन अमृत प्रतियोगिता के सूत्रधार कपिल यार्दे द्वारा सही जानकारी नहीं देने के कारण आज मैं अपनी प्रस्तुति से वंचित रह गया। आयोजक मंडल को इस चूक पर ध्यान देना चाहिए। इस संबंध में भजनामृत उत्सव आयोजक संस्था रद्म सांस्कृतिक संस्था के सचिव कपिल यार्दे का कहना है कि प्रतियोगिताओं में जो हार जाते है वे आयोजन और नियमों को लेकर आपत्ति के साथ-साथ सवाल भी उठाते है।
इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता है। जिस सज्जन ने यह पोस्ट फेसबुक पर अपलोड की है, वे क्रम तोड़कर अपने समूह की प्रस्तुति पहले चाहते थे। इसके लिए उन्हें मना कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में वे गलत प्रचार कर रहे है। उनको आज पुन: प्रस्तुति के लिए सूचना दी गई है। आ जाए तो ठीक।