Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारआरंभ है प्रचंड है… महाकाल सवारी में भक्तों पर थूकने के मामले...

आरंभ है प्रचंड है… महाकाल सवारी में भक्तों पर थूकने के मामले में प्रशासन की सख्त कार्रवाई

आरंभ है प्रचंड है… महाकाल सवारी में भक्तों पर थूकने के मामले में प्रशासन की सख्त कार्रवाई

जिस मकान से थूका गया था उसको तोड़ा , जेसीबी नहीं चली तो पोकलेन का उपयोग

पूरे छत्रीचौक क्षेत्र को बेरिकेड्स से सील किया गया।

मकान आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया।

मिर्जा नईमबैग मार्ग चौराहे तक पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस थाने से टीम फ्लैग मार्च करती हुई मकान तक पहुंची।

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:भगवान महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने और कुल्ला करने जैसे गुस्ताखी को प्रशासन माफ नहीं करता। यही मैसेज देते हुए बुधवार को प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई का मोर्चा खोल दिया और छत्रीचौक स्थित पानी की टंकी के पास के उन मकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी, जहां से यह गुस्ताखी की गई थी। डीजे पर आरंभ है प्रचंड है जैसे जोशीले फिल्मी गीतों के साथ यह कार्रवाई हुई।

7

कार्रवाई की तैयारी मंगलवार से ही कर ली गई थी, लेकिन एक दिन इंतजार के बाद आज बुधवार सुबह पूरा फोर्स इलाके में जा पहुंचा और पोकलेन से कार्रवाई की गई। नगर निगम ने पहले भवन स्वामी को नोटिस थमाया और फिर पहले उसे खाली कराया। जेसीबी से मकान तोडऩे में दिक्कत आई तो तत्काल पोकलेन बुलाई और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस द्वारा डीजे भी कार्रवाई स्थल पर लगाया गया और कार्रवाई के दौरान आरंभ है प्रचंड है, जलवा तेरा जलवा…. जैसे फिल्मी गीत बजते रहे।

8

रात एक बजे तक इंतजार…

कार्रवाई के लिए नगर निगम की टीम मंगलवार रात करीब एक बजे तक अधिकारियों के आदेश का इंतजार करती रही। सूत्रों के अनुसार कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम मंगलवार को शहर में नहीं थे। वे पुरुस्कार लेने गए हुए थे। उनके आदेश की प्रतीक्षा में मंगलवार का पूरा दिन बीत गया।

रात करीब एक बजे तक उपयंत्री सौम्या चतुर्वेदी सहित नगर निगम के कुछ अधिकारी खाराकुआ थाने पर कार्रवाई की हरी झंडी मिलने का इंतजार करते रहे। हालांकि महापौर मुकेश टटवाल ने पहले ही कठोर कार्रवाई का कहकर संकेत दे दिया था कि निगम प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है। कलेक्टर के आने और उनकी हरी झंडी के बाद बुधवार सुबह कार्रवाई की तैयारी की गई।

10

खतरनाक भवन का थमाया नोटिस

21

नगर निगम अधिकारियों ने भवन स्वामी शाहजहां बी विधवा मोहम्मद हुसैन, अशरफ मंसूरी और सर्व संबंधित को खतरनाक भवन होने का नोटिस थमाया। जिसमें खतरनाक भवन तत्काल हटाने का अल्टीमेटम दिया। नक्शा दिखाने आए एक व्यक्ति को निराश होकर लौटना पड़ा।

ऐसे हुई कार्रवाई की शुरुआत….

8 बजे, सुबह नगर निगम की टीम फायर ब्रिगेड परिसर में एकत्रित होना शुरू हुई।

9:30  बजे खाराकुआ थाने पर फोर्स जुटा।

10:15 बजे ढोल ढमाके के साथ पानी की टंकी तक फ्लैग मार्च

11 बजे से मकान खाली कराना शुरू किया।

11:30 बजे से कार्रवाई शुरू की गई

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर