Thursday, June 8, 2023
Homeइंदौर समाचारइंंदौर कलेक्‍टर ने कहा: नहीं मिलेगी किसी को भी शादी की अनुमति

इंंदौर कलेक्‍टर ने कहा: नहीं मिलेगी किसी को भी शादी की अनुमति

इंदौर में लगातार 6वें दिन 1698 नए केस आए। पूरे कोरोना काल में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद जिले में शादियों पर भी रोक लगा दी गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा- हम इंदौर जिले में किसी को भी शादी की अनुमति नहीं दे रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि जो स्थिति है, उसके हिसाब से अपने यहां की शादियां टाल दें। यदि किसी ने शादी की ताे आप मानकर चलिए कि आप खुद के साथ अपने परिवार काे संकट में डाल रहे हैं।

ऐसे आयोजन पर 100 फीसदी संक्रमण होगा। 30 अप्रैल तक कोई कोई घर से बाहर न निकले। जो अभी संक्रमण दर स्थिर हुई है, उसे कम होने में टाइम लगेगा। अस्पतालों में बेड फुल हैं। जिस प्रकार से यह महामारी फैल रही है, किसी भी देश में इस प्रकार से मेडिकल व्यवस्था नहीं हो सकती कि इतने मरीजों को आईसीयू और एचडीयू बेड उपलब्ध करवाया जा सके।

इंदौर में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 804 तक पहुंच गया है। एक्टिव मरीजों के मामले में भी यह आंकड़ा सबसे बड़ा है। इसके पहले 14 अप्रैल 2021 को 1693 संक्रमित मिले थे। अप्रैल के 18 दिनों की बात करें, तो 20,586 केस मिले हैं। इसके अलावा 92 संक्रमितों की जान गई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!