Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीइंजीनियरिंग कॉलेज में नवग्रह-वाटिका की स्थापना

इंजीनियरिंग कॉलेज में नवग्रह-वाटिका की स्थापना

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन एलुमनी एसोसिएशन ऑफ उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्जैन एवं लायंस क्लब ऑफ उज्जैन इंजीनियर्स के संयुक्त तत्वाधान में उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्जैन प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एलुमनी एसोसिएशन ऑफ उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रस्तावित ऑफिस कम गेस्ट हाउस की भूमि पर आयोजित इस कार्यक्रम में जेके श्रीवास्तव प्रिंसिपल इंजीनियरिंग कॉलेज,प्रवीण वशिष्ठ, कोमल भूतड़ा, विशाल मालवीय एवं लायंस क्लब ऑफ उज्जैन इंजीनियर्स सहित दोनों एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद रहे। सभी के सहयोग से 60 से भी अधिक पौधे रोपित करने के साथ नवग्रह-वाटिका की स्थापना की गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर