इंदौर:शुक्रवार सुबह इंदौर एमवाय अस्पताल से फरार कैदी ने मंडलेश्वर के पास घर जहर खाकर जान दे दी। घटना कलाई ग्राम की है। हत्या के जुर्म में जाम सिंह (45) को मुंह में छाले के इलाज के लिए खरगोन से इंदौर लाया गया था। कॉन्सटेबल को चकमा देकर वह हथकड़ी सहित भाग निकला था। कॉन्सटेबल को निलंबित किया जा चुका है।
इंदौर:अस्पताल से भागे कैदी ने सुसाइड किया

जरूर पढ़ें