इंदौर : कोटेक महिंद्रा के कर्मचारी और उसकी पत्नी ने जहर खा लिया। मंगलवार शाम को ही अस्पताल ले जाते समय पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। उनके कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें जिंदगी से परेशान होकर मर्जी से खुदकुशी की बात लिखी है।
एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि जिंदगी से बहुत उलझन है। अब जीना नहीं चाहते, स्वेच्छा से जान दे रहे हैं। अंतिम संस्कार गांव में किया जाए। पुलिस के मुताबिक दंपती यहां भी किराए के फ्लैट में रहते थे।