व्यापारी ने खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो
लिखा 5 पेज का सुसाइड नोट
इंदौर के मसाला व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कारोबारी ने रात में घर के पास एक गोदाम में आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इसमें उन्होंने सूदखोरों के नाम लिए। एक सुसाइड नोट भी लिखा था.
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र (35) पिता रामगुलाम सेन निवासी साहिल नगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले वीरेंद्र ने अपना वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. इसमें उन्होंने सूदखोरों से परेशान होने की बात कही है।
वीडियो में वीरेंद्र रोते हुए कमिश्नर से गुहार लगाते हुए कह रहे हैं कि वह बर्बाद हो गए हैं। कमिश्नर उनकी और उनके परिवार वालों की मदद करें. सूदखोरों ने उसकी सारी जमीन बेच दी और गोदाम पर पहुंचकर उसके साथ गाली-गलौज करते हैं। वह बच्चों की फीस नहीं भर पा रहे हैं.
आत्महत्या करने से पहले वीरेंद्र ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया है, उसमें वह बता रहा है कि वह शंकर शर्मा, राजू पाल, सुनील रायकवार से बहुत परेशान है। उनसे 10 फीसदी ब्याज पर पैसे लिए. जब मैं पैसे दे रहा था तब भी ये लोग मुझे परेशान कर रहे थे. वीडियो में वीरेंद्र ने कमिश्नर से गुहार लगाई कि परिवार वालों को कोई परेशान न करे. वीरेंद्र ने जो बातें वीडियो में रिकॉर्ड कीं, वही बातें सुसाइड नोट पर भी लिखी हैं। पहले पन्ने पर उनका मोबाइल नंबर 982700XXXX भी लिखा है।