एक साल पहले किया था प्रेम विवाह
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक होटल में पति- पत्नी का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया तो मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने मर्ग कायम कर एफएसएल की टीम के द्वारा कमरे की पूरी तरह से छानबीन कर मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के होटल प्राइम के रूम नंबर 306 में अपनी पत्नी नंदिनी के साथ ठहरे हुए राहुल वर्मा द्वारा आत्महत्या की घटना सामने आई है।
बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा मूल रूप से राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमर पैलेस कॉलोनी का रहने वाला है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि 1 वर्ष पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था। लेकिन पिछले 3 से 4 दिनों से दोनों होटल में कमरा लेकर रुके हुए थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया एफएसएल टीम द्वारा कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों प्रेमी जोड़ों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया गया है और पूरे मामले में मर्ग कायम करते हुए उनके परिवारजनों से संपर्क पुलिस द्वारा किया जा रहा है।