इंदौर। लोधा लोवंशी युवा संगठन कि बैठक शनिवार को गांधी हाल में सम्पन्न हुई।जिसमे मुख्य अतिथि लोधा लोवंशी क्षत्रिय समाज युवा संगठन (म. प्र.) के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी एवं लोधा लोवंशी क्षत्रिय समाज (म. प्र.) के प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर लोवंशी रामकृष्ण लोवंशी प्रदेश महामंत्री जगदीश लोवंशी थे.
बैठक मे इंदौर जिले के युवा संगठन के अध्यक्ष लोधा विवेक लोवंशी के नेतृत्व मे समस्त युवा बंधुओ ने बढ़ चड़कर हिस्सा लिया और शिक्षा, रोजगार, शराबबंदी और अन्य मुद्दों पर चर्चा कि बैठक कि अध्यक्षता युवा संगठन के प्रदेश प्रभारी लोधा रामस्वरूप शास्त्री जी ने कि ओर आभार वरिष्ठ प्रदेश समिति के उपाध्यक्ष लोधा रामकृष्ण मोहरिया जी ने किया।