यात्री की जान बचाने प्लेन की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
फिर भी नहीं बची जान
इंदौर एयरपोर्ट पर आज सुबह एक प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई । दरअसल विमान में सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी । मेडिकल इमरजेंसी होने की वजह से प्लेन कि इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। फ्लाइट की देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। जिसके बाद यात्री को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। मगर अस्पताल में डॉक्टरों ने यात्री की मौत की पुष्टि कर दी। इस मामले में एरोड्रम पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनोज अग्रवाल उम्र 50 वर्ष सामने आया है एरोड्रम पुलिस के अनुसार एयर विस्तारा की फ्लाइट से मनोज अग्रवाल दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे थे रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी उन्होंने एयर स्टाफ को इस बारे में खबर की जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर विमानतल पर करवाएंगे तुरंत मनोज अग्रवाल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है फिलहाल उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है .