Sunday, May 28, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर एयरपोर्ट से 32 बुजुर्ग तीर्थयात्री "शिर्डी" के लिए विमान से रवाना

इंदौर एयरपोर्ट से 32 बुजुर्ग तीर्थयात्री “शिर्डी” के लिए विमान से रवाना

इंदौर से मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप शासकीय खर्च पर बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर भेजा गया।

इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा दोपहर 12.25 बजे नियमित विमानसेवा से शिर्डी के लिए रवाना होगी। इस यात्रा में आगर मालवा जिले के 32 यात्री इंदौर से शिर्डी के लिए रवाना होंगे। दरअसल मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया था कि बुजुर्गों को अब रेल के साथ हवाई जहाज से भी तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी।

हवाई जहाज से शिर्डी जाने वाले यात्रियों में 65 वर्ष से लेकर 76 वर्ष आयु तक के बुजुर्ग यात्री शामिल हैं। आगर मालवा जिले के जिन यात्रियों को यह यात्रा कराई जाएगी, उनमें आगर के किशनलाल, शंकरलाल, रामप्रसाद, संतोष पटेल, जगदीश प्रसाद, लीलाबाई सागर, राधेश्याम चौहान, किशनलाल गवली, पारसचंद, नानूराम रैकवार, मोहनलाल, नेमीचंद जैन, बड़ौद के कैलाशचंद्र राठौर, जगदीश शर्मा, हीरालाल लोवंशी, सुसनेर के राधेश्याम, रामचन्द्र गुर्जर, शांतीबाई कुशवाह, मोहनलाल राठौर, कैलाश राठौर, रोड़मल शर्मा, नारायण मालवीय, मोहनलाल पाटीदार, बालचन्द्र ढोली तथा नलखेड़ा के घनश्याम जादव, रामचन्द्र गवली, गंगाबाई सेन, नारायणी शर्मा, हरिनारायण पाटीदार, रोड़मल पाटीदार, सीताराम पाटीदार तथा रामचन्द्र पाटीदार शामिल हैं।

इन यात्रियों के साथ में अनुरक्षक के रूप में डिप्टी कलेक्टर आगर मालवा सर्वेश यादव भी जाएंगे। इन यात्रियों के शिर्डी में भ्रमण, रहने, खाने आदि की व्यवस्था भी पूरी तरह निशुल्क की जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर