Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
इंदौर की चोइथराम मंडी में लगी आग
Monday, October 2, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर की चोइथराम मंडी में लगी आग

इंदौर की चोइथराम मंडी में लगी आग

चोइथराम मंडी के फ्रूट मार्केट में एक दुकान में लग गई। सूचना के बादफायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। देखते ही देखते इसने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया।

इससे वहां रखे फल और दुकानदारों का रिकॉर्ड के साथ फल पैकिंग का सामान भी जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदारों ने अपने वाहनों को दूर हटाया और सामान भी हटाया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर