इंदौर की तर्ज पर उज्जैन में बनेंगी 33 दुकान
नानाखेड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पीछे बनाने का प्रस्ताव पास
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन:इंदौर में छप्पन दुकान की तर्ज पर अब उज्जैन शहर में 33 दुकान का मार्केट बनाने का प्रस्ताव पारित हो गया है। इसे नानाखेड़ा में यूडीए के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पीछे खाली पड़ी जमीन पर उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया जाएगा। इसे ऐसा अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा, कि लोग देखकर दंग रह जाएंगे।
यूडीए बोर्ड ने 33 दुकान मार्केट बनाने का प्रस्ताव बुधवार को पारित कर दिया है। जल्द ही प्राधिकरण प्रशासन इसकी डीपीआर तैयार कर प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारेगा। नानाखेड़ा में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पीछे, पेट्रोल पंप के पास की खाली पड़ी जमीन पर इसे बनाया जाएगा।
यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित होने के बाद इंदौर के ही छप्पन मार्केट बनाने वाले इंजीनियर से संपर्क कर ड्राइंग और डिजाइन तैयार कराई जाएगी।
कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम, आयुक्त नगर निगम रोशन कुमार, वनमण्डलाअधिकारी किरण बिसने, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग उज्जैन के संयुक्त संचालक विष्णु खरे, यूडीए के अधीक्षण यंत्री नीरज पाण्डे, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार, राकेश गुप्ता, लेखा अधिकारी नानबाई जामरा मौजूद थीं।
आधुनिक बनाएंगे मार्केट…..नानाखेड़ा क्षेत्र फूड जोन का रूप ले रहा है। इसी क्षेत्र में इंदौर के छप्पन दुकान मार्केट जैसा 33 दुकानों का मार्केट बनाएंगे। बोर्ड में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। इसकी पूरी योजना तैयार कर जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
श्याम बंसल, अध्यक्ष यूडीए
250 करोड़ का बजट, नई योजनाएं मंजूर…
यूडीए का 250 करोड़ का बजट पारित किया गया है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है।
विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास नया नगर बसाने के लिए नई आवासीय योजना टीडीएस 3 व 4 में 50(3) की कार्यवाही के साथ आगे की कार्यवाही करने की स्वीकृृति।
नई योजना टीडीएस 5, 6 और 7 के क्रियान्वयन की भी स्वीकृृति।
कानीपुरा और खिलचीपुर में नई आवासीय येाजना बनाने की स्वीकृृति।