मध्यप्रदेश में 1 जून से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब असर दिखा रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इंदौर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है, वहीं कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे हैं।
बायपास, पलासिया समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ जिले के कई स्थानों में बारिश दर्ज की गई है। वहीं, कई इलाकों में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को दो संभागों समेत प्रदेश के 12 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसका असर इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में नजर आ रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में तीन और चार जून को तेज बारिश हो सकती है। वहीं, पांच जून को भी इसका असर दिखेगा। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 12 जिलों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। नए पश्चिमी विक्षोभ का असर ग्वालियर चंबल संभाग में भी दिखेगा। 10 जून के बाद प्रदेश में प्री-मॉनसून के दस्तक देने और 15 जून के बाद मॉनसून आने की उम्मीद है