Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारइंदौर के हिस्ट्रीशिटर चोर ने कबूली उज्जैन-खाचरौद की चोरी

इंदौर के हिस्ट्रीशिटर चोर ने कबूली उज्जैन-खाचरौद की चोरी

इंदौर के हिस्ट्रीशिटर चोर ने कबूली उज्जैन-खाचरौद की चोरी

दो दिन की रिमाण्ड पर लिया

अक्षरविश्व .उज्जैन।40 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हिस्ट्रीशिटर चोर को इंदौर की क्राइम स्क्वाड ने पकड़ा तो उसने उज्जैन व खाचरौद की चोरियां भी कबूल कर लीं। चिमनगंज पुलिस ने उसे दो दिन की रिमाण्ड पर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इकरार अंसारी निवासी तिरूपति एवेन्यू अक्टूबर माह में शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ राजस्थान गया था। उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उसके मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर लिये थे।

मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा चोर की तलाश की जा रही थी। दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि इंदौर की क्राइम स्क्वाड ने हिस्ट्रीशिटर चोर किशोर निवासी बाणगंगा इंदौर को पकड़ा है जिसने उज्जैन व खाचरौद में चोरी करना कबूल किया है।

चिमनगंज थाने की टीम ने उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमाण्ड पर लिया। पुलिस ने बताया कि आज किशोर को इंदौर ले जाकर चोरी का माल बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे।

विधायक के घर कर चुका चोरी

पुलिस ने बताया कि वर्ष 2010 में विधायक रामलाल मालवीय के घर भी किशोर ने अपने भाई कमल के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि पांच वर्ष पहले कमल की मृत्यु हो चुकी है, जबकि किशोर आदतन चोर है और उसके खिलाफ इंदौर के अनेक थानों में केस दर्ज हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर