क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में व्हाट्सएप व मोबाइल फोन के माध्यम से स्वयं को नगर निगम का अधिकारी बताकर, सराफा व्यापारी के साथ लाखों रुपए की ठगी करने वाला जबलपुर का शातिर ठग पुलिस की गिरफ्त में आया है। तरुण सचदेवा निवासी नेपियर टाउन जबलपुर ने कई वारदातें कबूल की हैं।
शातिर तरुण पहले सराफा व्यापारी की जानकारी गूगल के माध्यम से निकालता था फिर व्हाट्सएप कॉल से बात करके ज्वेलर्स की दुकानों को टारगेट बनाता था। वह फिल्मों व अन्य वेब सीरीज से प्रभावित होकर हुबहू अधिकारियों की आवाज निकालकर ऑनलाइन ओला कैब ऐप के माध्यम से टैक्सी बुक करता था। तरुण ने इंदौर जिले के सराफा क्षेत्र के 50 से 60 सोना व्यापारी को नगर निगम अधिकारी बनकर ठगने की बात कबूल की है।