खजराना गणेश मंदिर के दानपात्रों से भक्तों की ऐसी आस्था छलकी कि पिछले रिकार्ड टूट गए। पहली बार गणेश मंदिर परिसर में रखी गई दान पात्रों से एक करोड़ 82 लाख रुपये की नकदी निकली है। अभी गिनती जारी है। इसमें आठ देशों की मुद्राओं के अतिरिक्त सोने के सिक्के और चांदी के कई आभूषण भी शामिल हैं।
खजराना मंदिर प्रबंधन के से जुड़े लोगों का कहना है कि भगवान के प्रति दिनोंदिन भक्तों की आस्था में वृद्धि हुई है। इसका सुखद परिणाम दानपेटी से निकली राशि के रूप में देखने को मिल रहा है।जनवरी में हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान 800 विदेशी मेहमान दर्शन के लिए आए थे। इसके चलते आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके, इंडोनेशिया, नेपाल, सिंगापुर, ओमान, अमीरात की मुद्राएं दानपेटियों से मिली हैं।
मंदिर की 40 दानपेटियों की गिनती 5 जून को शुरू हुई थी जो शनिवार को भी जारी रही। खजराना गणेश मंदिर के मैनेजर घनश्याम शुक्ला का कहना है कि शनिवार को 11 लाख रुपये गिने गए। संभवत: सोमवार को दानपेटियों से निकली राशि की गिनती संपन्न हो जाएंगी। इस बार पांच माह बाद दानपेटियां खोली गई है। अब हमारा प्रयास रहेगा कि दानपेटियों की गिनती हर तीन माह में की जाए।