Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
इंदौर जा रही DEMU ट्रेन के 2 डिब्बों में लगी भीषण आग,Video
Sunday, October 1, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर जा रही DEMU ट्रेन के 2 डिब्बों में लगी भीषण आग,Video

इंदौर जा रही DEMU ट्रेन के 2 डिब्बों में लगी भीषण आग,Video

रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह साढ़े छह बजे इंदौर के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन के प्रीतम नगर स्टेशन पर दो डिब्बों में अचानक आग लग गई. इससे पहले कि यात्री कुछ समझ पाते आग फैल गई और भीषण लपटें उठने लगीं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश के रतलाम से इंदौर के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में अचानक आग लग गई. वहीं, जैसे ही यह आग लगी, अचानक कोहराम मच गया।

आगजनी की घटना के बाद यात्रियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में अभी तक किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सभी यात्री सकुशल नीचे उतर गए। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

घटना की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना सुबह सात बजे की है. सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। खास बात यह है कि घटना के करीब 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन में सवार यात्री किसी तरह उतरे और फोरलेन पर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर दूर स्थित रत्नागिरी पहुंचे. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

उधर, रजनीश अग्रवाल डीआरएम रतलाम ने बताया कि पास की फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है। जल्द से जल्द ट्रेन को ठीक कर रवाना किया जाएगा। आग लगने का सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। यात्रियों के लिए बसों और निजी वाहनों की व्यवस्था की जा रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर