Wednesday, October 4, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर-टीकमगढ़ बस से 34 लाख का सोना जब्त

इंदौर-टीकमगढ़ बस से 34 लाख का सोना जब्त

पुलिस ने सोमवार सुबह इंदौर से टीकमगढ़ पहुंची बस से 34 लाख रुपये से अधिक कीमत का आधा किलो सोना बरामद कियाबताया जाता है कि इंदौर के कुछ व्यापारियों ने सोने को टीकमगढ़ में अपने साथियों के पास भेजा था।

सूत्रों के मुताबिक सोने की कालाबाजारी की पुलिस को पहले से सूचना थी। पुलिस ने आम नागरिकों के वेश में कपड़े पहने और किसी अन्य यात्री की तरह टीकमगढ़ स्टैंड पर बस का इंतजार किया। बस के आते ही वे बस में सवार हो गए और चालक से पूछताछ कर उसकी तलाश शुरू कर दी। तभी उन्हें एक मोबाइल फोन के डिब्बे में 600 ग्राम सोना भरा हुआ मिला।पुलिस बस के चालक व परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

टीकमगढ़ के एसपी रोहित काशवानी ने कहा, ‘ड्राइवर से मिले पांच पार्सल के आधार पर सभी संबंधित लोगों को बुलाया जा रहा है. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि यह पार्सल किसका है? इस पार्सल में 670 ग्राम से ज्यादा सोना है और कोई बिल नहीं है। इसकी वीडियोग्राफी के साथ तौल की जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर