इंदौर के स्टार चौराहे के पास शुक्रवार देर रात हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई।
कार में चार दोस्त सवार थे, जो समय पर बाहर निकल गए। हालांकि, कार के पेड़ से टकराने से सभी घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों के नाम 27 वर्षीय अजय पिता होम सिंह पटेल निवासी गुलमोहर ग्रीन, रोहित शर्मा निवासी गुलमोहर ग्रीन, प्रवचन सिंह निवासी जाग्रति नगर और 28 वर्षीय उत्सव पिता गिरधारी जायसवाल हैं।
जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक एमपी09 जेडसी 9087 तेज रफ्तार में आ रही थी। इस दौरान ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह पेड़ में जा घुसी। पेड़ से टकराते ही उसमें आग लग गई। आग में पूरी कार खाक हो गई। हालांकि, समय रहते उसमें सवार चार दोस्त कार से निकल गए थे। लोगों ने घायल कार सवारों को अस्पताल पहुंचाया।