Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
इंदौर : थाना प्रभारी के 27 साल के बेटे की कार्डियक अरेस्ट से मौत
Sunday, October 1, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर : थाना प्रभारी के 27 साल के बेटे की कार्डियक अरेस्ट...

इंदौर : थाना प्रभारी के 27 साल के बेटे की कार्डियक अरेस्ट से मौत

इंदौर में एक थाना प्रभारी के 27 साल के बेटे की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। बताया जाता है कि वह सुबह न्यूज पेपर पढ़ रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अखबार पढ़ने के दौरान ही युवक को अचानक खांसी आई और तबीयत बिगड़ गई। अस्‍पताल ले जाने पर डाक्‍टरों ने उसे मृत घोष‍ित कर दिया।

परिवार के लोगों ने बिस्तर पर लेटा कर नजदीक से डॉक्टर को बुलाया। लेकिन उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए कहा। बाद में उसे अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था। पलासिया एसआई दीप सिंह परमार के मुताबिक मृतक का नाम हर्ष भदौरिया (27) निवासी नवरत्न बाग है। हर्ष के पिता महेन्द्र सिंह भदौरिया टीआई हैं और इंदौर के पास महू थाने में पदस्थ है।र्ष परिवार का इकलौता पुत्र था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर