शहर के रसलपुर चौराहे पर कंटेनर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो भाई बाइक से इंदौर से देवास के भटूनी आ रहे थे। इस दौरान देवास में रसलपुर चौराहे पर कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ा और पीछे बैठा भाई गिर गया। इसके बाद कंटेनर उसे कुचलता हुआ निकल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर : देवास जा रहे बाइक सवार को कंटेनर ने कुचला

जरूर पढ़ें