Monday, June 5, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर: दो यात्री बिना कोविड जांच के ही एयरपोर्ट से भागे

इंदौर: दो यात्री बिना कोविड जांच के ही एयरपोर्ट से भागे

कोरोना के खतरे के बीच इंदौर में बड़ी चूक सामने आई है। एयरपोर्ट पर आए दो यात्री बिना कोविड जांच के ही भाग निकले। इन दोनों की तलाश भी की लेकिन नहीं मिले। दोनों यात्री दुबई की फ्लाइट से आए थे।जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम बुधवार रात का है। कोरोना के चलते प्रावधान किया है गया है कि एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की आरटीपीसीआर जांच की जाती है।

बुधवार रात को दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट इंदौर आई थी। इसमें जो यात्री थे उनमें से तीन की कोरोना जांच की जानी थी। इसमें से केवल एक की ही जांच की जा सकी और दो यात्री बिना जांच करवाए ही एयरपोर्ट से भाग निकले। बताया गया कि रात करीब सवा नौ बजे यह फ्लाइट इंदौर आई थी और इसमें 115 यात्री इंदौर आए थे। नियम के अनुसार दो प्रतिशत यात्रियों की कोविड जांच की जानी थी, इस लिहाज से तीन यात्रियों को चुना। इन यात्रियों के नाम सनावर अली, हातीम लखन और हकीमुद्दीन थे। सनावर अली को लेकर एयर इंडिया कर्मचारी जांच काउंटर पर पहुंचे और कहा कि दो अन्य यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन वे दोनों नहीं पहुंचे। बाद में पता चला कि वे दोनों यात्री भाग गए।

इस मामले में एयर इंडिया प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट प्रबंधन एयर इंडिया को नोटिस देगा। क्योंकि जांच के लिए यात्रियों के नाम एयर इंडिया ने ही चयनित किए थे। एयर इंडिया के अधिकारियों को ही यात्रियों को लेकर आना था, लेकिन दोनों ही यात्री भाग गए। कहा जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों यात्रियों को पकड़ने के बाद उनकी जांच तो करवाई ही जाएगी, साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि एयर इंडिया का स्टाफ ही यात्रियों को चयनित कर काउंटर पर ले जाता है, लेकिन इस मामले में दो यात्री बिना जांच करवाए ही निकल गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!