शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को 618 नए संक्रमित मिले। सात महीने बाद शहर में 24 घंटे के दौरान मिले नए संक्रमितों का आंकड़ा 600 पार हुआ है।शुक्रवार को 9180 सैंपलों की जांच की गई। यानी शुक्रवार की संक्रमण दर 6.73 प्रतिशत रही है। शहर में अब तक 31 लाख 93 हजार 453 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
इंदौर : नहीं थम रहे कोरोना मामले..मिले 618 नए मरीज

जरूर पढ़ें