Sunday, September 24, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर : पिस्टल दिखाकर दिनहाड़े डकैती, डेढ़ लाख लुटे

इंदौर : पिस्टल दिखाकर दिनहाड़े डकैती, डेढ़ लाख लुटे

मां, छोटी बेटी और दो नौकरानियों को टैप से बांधा बड़ी बेटी को पिस्टल दिखाकर डराया

अक्ष्रविश्व न्यूज. इंदौर। भंवरकुआं इलाके में दिनदहाड़े डकैती हुई। भोलाराम उस्ताद मार्ग पर पं. जयप्रकाश वैष्णव के घर गुरुवार दोपहर 2 बजे 5 से 6 बदमाशों ने वारदात की। मां, दो बेटियों और दो नौकरानियों को एक कमरे में बंधक बनाकर बदमाश 1.50 लाख का कैश ले गए। बड़ी बेटी को गनपॉइंट पर लिए रहे। पं. जयप्रकाश वैष्णव का पिछले साल दिसंबर में कोरोना से निधन हो चुका है। वह ज्योतिष थे। घर पर पत्नी और छोटी बेटी श्वेता रहती है। बड़ी बेटी नेहा की 4 साल पहले शादी हो चुकी है। वह अपनी दो साल की बच्ची के साथ मायके आई हुई हैं। छोटी बेटी श्वेता ने बताया कि घर खुला था। बदमाश सीधा अंदर घुस आए। एक के हाथ में गन थी। बाकी चाकू लिए थे। पूछा- पैसा कहां रखा है। इसके हम सभी को एक कमरे में ले जाकर हाथ-पैर टैप से बांध दिए। मुंह पर भी टैप चिपका दिया। बदमाश 27 से 30 साल की उम्र के थे।
बदमाशों के जाते ही बड़ी बेटी ने सभी को खोला: नेहा ने बताया कि एक बदमाश ने उन्हें गनपॉइंट पर ले रखा था। बाकी लोगों की तरह उन्हें बांधा नहीं गया। हम सभी अलग-अलग रूम में थे। बदमाश हमें एक रूम में ले आए। बदमाशों के जाने पर नेहा ने सभी परिवार के लोगों को खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जाते-जाते बदमाश बाहर से लॉक कर गए थे। नीचे किराएदार रहती है। उसने आकर गेट खोला।

ज्वेलरी ले जाने वाले थे नकली बताने पर छोड़ा
श्वेता के मुताबिक, बदमाश चर्चा कर रहे थे कि घर में 9 करोड़ रुपए रखे हैं। सभी चेहरा हेलमेट और कपड़े से कवर किए हुए थे। वे ज्वेलरी भी लेकर जा रहे थे, उनसे कहा कि ये नकली है तो छोड़ गए।

किराएदार छात्रा से बोले- हम भी बुंदेलखंड से
किराएदार सीमा यादव छतरपुर की रहने वाली है। वह यहां रहकर एमपीपीएससी की तैयारी कर रही है। उसने बताया कि बदमाश जब आ रहे थे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। कहा था जब वे चले जाएं तो गेट खोलना, वरना मार डालेंगे। बदमाशों ने उससे पूछा कि वह कहां की रहने वाली है। उसने छतरपुर बताया तो बदमाशों ने कहा कि हम भी बुंदेलखंड के रहने वाले हैं। टीआई संतोष दूधी के मुताबिक 6 बदमाश थे, जो बाइकों से आए थे। जांच की जा रही है।

विमल के झोले छोड़ गए बदमाश

बदमाश अपने साथ विमल कंपनी के झोले लेकर पहुंचे थे। उन्हें जानकारी दी थी कि स्व. जगदीश वैष्णव के घर पर 9 करोड़ रुपए रखे हैं। रुपए नहीं मिलने पर वह अपने साथ लेकर आए झोले वहां छोड़कर चले गए। पुलिस के मुताबिक झोले आसानी से बाजार मिल जाते हैं। इसलिए पुलिस ने उसे जब्त नहीं किया है। फिलहाल मामले में फिंगर प्रिंट के साथ अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।

बड़े बाल वाला ओर गमछे वालों की तलाश
पुलिस के मुताबिक जो बड़े बाल वाला बदमाश फुटेज में सबको को आदेश देते दिख रहा है। वह काफी प्रोफेशनल दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही एक बदमाश ने गले में नारंगी रंग का गमछा पहना हुआ है। पुलिस ने उनके हुलिये जैसे कई बदमाशों को थानों में बुलाकर पूछताछ की, लेकिन जानकारी हाथ नहीं लगी। पुलिस को मामले में आसपास के जिलों की पुलिस से भी पहचान के लिए संपर्क किया है।

तीन बिंदुओं पर जांच
टीआई संतोष दूधी के मुताबिक अलग अलग थानों की टीम को इस वारदात को ट्रेस करने के लिए लगाया गया है। जिसमें अभी तीन बिदुंओ पर जांच की जा रही है। पुलिस ने घर में मौजूद तीन लोगो की कॉल डिटेल ओर अन्य जानकारी निकाल रही है। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें शंका है कि आरोपी घर में ही मौजूद किसी व्यक्ति से जुड़े हुए थे। जिन्हें घर में रुपए की जानकारी दी गई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर