Saturday, December 9, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर में तेज बारिश से सड़कें डूबीं

इंदौर में तेज बारिश से सड़कें डूबीं

इंदौर में मंगलवार शाम फिर तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से शहर की कई सड़कों पानी भर गया। शाम 4 बजे शुरू हुई तेज बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। इंदौर में इस सीजन में अब तक 10 इंच बारिश हो चुकी है। इसके पूर्व 7 जुलाई को 2 इंच बारिश हुई थी। मंगलवार शा्म 5.30 बजे तक इंदौर में 5.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मंगलवार सुबह से हल्के बादल छाए थे। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप खिली। दोपहर 3 बजे काले घने बादल छा गए और कई जगह रिमझिम तो कहीं बूंदाबांदी शुरू हो गई।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर चलता रहेगा। इस दौरान इंदौर, उज्जैन सहित मालवा निमाड़ में भी बारिश का अनुमान है। अभी नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा। इस दौरान टर्फ लाइन एक्टिव होने से बारिश होगी। इंदौर में नमी की वजह से जिले में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, जबकि शहर में हल्की बारिश का अनुमान है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर