Monday, December 11, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर में निकला झांकियों का कांरवा

इंदौर में निकला झांकियों का कांरवा

इंदौर कल देर शाम अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य में शुरू हुआ चल समारोह अलसुबह तक चलता रहा। इस दौरान पुराने इंदौर में पूरी डोल ताशों के साथ झांकियां निकलने का क्रम चलता रहा और पूरा इंदौर रात भर जगता रहा.. झांकियों के निकलने का सिलसिला शाम 6.30 बजे से शुरू हुआ। वैसे ही आकर्षक झांकियों को निहारने के लिए पुराने शहर तरफ भीड़ जुट गई।

शुरुआत खजराना गणेश की झांकी की पूजा के साथ चिकमंगलूर चौराहे से हुई। पंडित अशोक भट्‌ट के साथ कलेक्टर, कमिश्नर ने झांकियों की पूजा पाठ किया। इसके बाद चल समारोह की शुरुआत हुई। तय क्रम के अनुसार झांकियों और अखाड़ों को लाइनअप किया गया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर