Friday, June 9, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर में दोस्ती, प्यार और धोखा: बैंककर्मी युवती से ब्लैकमेलिंग

इंदौर में दोस्ती, प्यार और धोखा: बैंककर्मी युवती से ब्लैकमेलिंग

बैंक में काम करने वाली युवती के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती की और युवती से प्यार का इजहार कर दिया। युवती भी युवक के चक्कर में आ गई और उसके रूम तक पहुंच गई। यहां युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील VIDEO बना लिए। इसके बाद युवक, बैंक कर्मचारी युवती से पांच लाख की डिमांड करने लगा नहीं तो VIDEO वायरल करने की धमकी दे रहा था। इस मामले में अब युवती की शिकायत पर विजय नगर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

टीआई तहजीब काजी के मुताबिक निजी बैंक में काम करने वाली युवती ने बताया कि उसकी एक साल पहले अमित आदिवाल से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों की बातचीत होने लगी। एक-दूसरे को नंबर भी दिया। कुछ दिन पहले अमित ने विजय नगर के एक मॉल के पास एक रूम पर बुलाया। यहां नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद युवती से कॉल पर बात कर वीडियो बने होने की बात की। अमित ने युवती से कहा कि वह उसे 5 लाख रुपए दे नहीं तो उसका वीडियो वायरल कर देगा। अमित मूल रूप से नागदा का रहने वाला है और राऊ में मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। विजयनगर पुलिस की टीम केस दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!