Monday, June 5, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर में संक्रमण दर 27%

इंदौर में संक्रमण दर 27%

कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण दर कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। गुरुवार को जहां संक्रमण दर 2838 नए मरीजों के साथ 24.70 % थी जो शुक्रवार को 3169 नए मरीजों के साथ 26.89 % हो गई है। जनवरी के हाल ही के 10 दिनों में 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जबकि 6 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। शुक्रवार को तीन मौतें भी हुई है। इसके पूर्व 25 जून 2021 को एक दिन में पांच लोगों की मौत हुई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!