कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण दर कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। गुरुवार को जहां संक्रमण दर 2838 नए मरीजों के साथ 24.70 % थी जो शुक्रवार को 3169 नए मरीजों के साथ 26.89 % हो गई है। जनवरी के हाल ही के 10 दिनों में 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जबकि 6 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। शुक्रवार को तीन मौतें भी हुई है। इसके पूर्व 25 जून 2021 को एक दिन में पांच लोगों की मौत हुई थी।