Sunday, October 1, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर में 19 जून तक स्कूल बंद, कलेक्टर ने दिए आदेश

इंदौर में 19 जून तक स्कूल बंद, कलेक्टर ने दिए आदेश

गर्मी को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने 19 जून तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूली बच्चों को 19 जून तक स्कूल जाने पर पाबंदी रहेगी.

इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने निर्देश देते हुए कहा कि, 19 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.कलेक्टर ने इस निर्देश को सख्ती से पालन करने को कहा है.बता दें कि मध्यप्रदेश में गर्मी, बूंदाबांदी औऱ उमस थमने का नाम ही नहीं ले रही है.अधिकतम पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ है. एक ओर जहां अधिकतर लोग गर्मी से परेशान हुए तो कहीं-कहीं बारिश भी हुई है.

वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश आ सकती है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर