इंदौर के परदेेशीपुरा में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह एक युवती से प्रेम करता था,लेकिन उसकी प्रेमिका कुछ दिनों से उससे बात नहीं कर रही थी। युवक की मां भी बीते 40 दिनों से लापता थी। इन बातों से वह तनाव में था।
आत्महत्या करने से पहले युवक ने प्रेमिका के लिए एक वीडियो बनाया। दस सेंकड के वीडियो मेें युवक कहता नजर आ रहा है कि तुझे मेरी बातें मजाक लगती है। गुडबाय। इसके बाद युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी।
परदेशपुरा पुलिस के अनुसार मृतक का नाम मनीष पिता पप्पू सिंह सुनहरे है। वह बस्ती में रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था। बीती रात उसने उससे बात भी की थी। सुबह उसने प्रेमिका के लिए वीडियो रिकार्ड किया और फांसी केे फंदे पर झूल गया।पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त किया और उसकी जांच की तो आत्महत्या से पहले का वीडियो नजर आया। इससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो गई।