खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती का अधजला शव मिला है। युवती की हत्या की किए जाने की आशंका है। पुलिस जांच में जुट गई है।सुबह डॉयल 100 कोे सूचना मिली कि बायपास पर स्थित शहीद पेट्रोल पंप के पास खाली मैदान पर एक युवती का शव पड़ा है। खजराना टीआइ दिनेश वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
युवती का शव कमर से ऊपर बुरी तरह झुलसा हुआ था। युवती की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस को शंका है कि युवती की हत्या अन्यत्र की गई है और फिर उसके शव को जलाया गया है ताकि उसकी शिनाख्त नहीं हो सके। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। टीआइ दिनेश वर्मा के अनुसार पहले युवती की शिनाख्त करवाने की कोशिश की जाएगी। इसके बाद ही घटना की तह तक पहुंचा जा सकेगा।