शहर में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही है। पिछले दिनों हुए दर्दनाक अग्निकांड के बाद सोमवार देर रात को धार रोड पर टिंबर मार्केट में आग लग गई। करीब छह घंटे तक आग की लपटें उठी। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों े मशक्कत कर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक धार रोड के चंदन नगर में टिंबर मार्केट है। सोमवार देर रात करीब एक बजे फायर कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी।
खबर मिली कि चंदन नगर स्थित तीन दुकानों में भीषण आग लगी है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पांच टैंकरों की मदद से आग बुझाना शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाने में देर लगी और मंगलवार सुबह करीब 7 बजे आग बुझ सकी।
आग बुझाने के दौरान सबसे बड़ी चिंता यही थी कि आग की लपटें रहवासी क्षेत्र तक न पहुंच जाए। इसलिए इस तरह से आग बुझाई गई कि पीछे की ओर बसी आबादी को नुकसान न हो।
इस कारण चारों तरफ पानी डाला गया। सुबह करीब सात बजे जब आग कम हुई तो जेसीबी की मदद से लकड़ियां हटाई व पानी डालकर बुझाई।
चूंकि सूखी लकड़ियां वहां रखी थी इस कारण आग जल्दी भड़कती, जिस कारण पहले लकड़ियों को बुझाया। घटना में लाखों का नुकसान हुआ। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।