Monday, December 11, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर : 12th के स्टूडेंट की वाटर फॉल में डूबने से...

इंदौर : 12th के स्टूडेंट की वाटर फॉल में डूबने से मौत

इंदौर के खुडै़ल थाना क्षेत्र की कम्पैल पुलिस चौकी इलाके में आने वाले मुहाड़ी वाटर फॉल में सुखलिया का एक स्टूडेंट निखिल लश्करी (17) बह गया। पुलिस और स्थानीय गोताखोरो ने सर्चिंग अभियान चलाकर निखिल के शव को ढूंढ निकाला। कम्पैल चौकी प्रभारी ने निखिल की मौत की पुष्टि की है।

वह अपने पांच नाबालिग दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने नदी के रास्ते छुपकर वाटर फाल पहुंचा था। यहीं उसका पैर स्लिप हुआ और बह गया। उसके पांचों दोस्तों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। लापता स्टूडेंट केंद्रीय स्कूल में 12वीं में पढ़ता था।छात्र दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। 10 दिन में दूसरी घटना है।1 जुलाई को खजराना के अनस उर्फ मोईन की डूबने से मौत हो गई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर