Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीइन्दौर में आयोजित होगा नवकार उपाधि अलंकरण समारोह

इन्दौर में आयोजित होगा नवकार उपाधि अलंकरण समारोह

उज्जैन। जैन समाज का सबसे बड़ा अवार्ड शो नवकार उपाधि अलंकरण समारोह अगले माह 5 से 7 मई को इंदौर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभी अवार्डी के लिए टीवी पर १५ मिनट का टॉक शो रखा जाएगा।

इसे देश, विदेश में देखा जा सकेगा। आयोजन समिति के अनुसार देश, विदेश में सामाजिक, राजनैतिक तथा धार्मिक और जनहित कार्य में योगदान देने वाले जैन समाजजनों को इस समारोह में नवकार उपाधि से अलंकृत किया जायेगा।

अलंकरण प्राप्त समाजजनों को टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से देश तथा दुनिया तक अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। इसके जरिए करोड़ों लोगों तक आयोजन पहुंचाया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर