फटी एडिय़ां आपके पैरों की खूबसूरती को बिगाड़ देती हैं और इसकी शिकायत ज्यादातर महिलाओं को होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि धीरे-धीरे पैरों की त्वचा अपनी नमी खोने लगती है और एडिय़ों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, तो ऐसे में त्वचा सख्त होकर फटने लगती है। ऐसे में एडिय़ों में गहरी दरारें तक बन जाती है। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए, तो एडिय़ों से खून आने लगता है।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है और इसमें मौजूद हाई एंटीऑक्सीडेंट डैमेज स्किन में रिपेयर का काम करते हैं। फटी एडिय़ों के उपचार के लिए आप एडिय़ों पर जैतून के तेल से हल्के हाथ से मसाज करें और फिर कॉटन के मोजे पहनें।
एलोवेरा का इस्तेमाल
एलोवेरा का उपयोग फटी एडिय़ों का इलाज में काफी इफेक्टिव है। इसके यूज के लिए सबसे पहले गर्म पानी में दस मिनट तक पैर डाल कर रखें। फिर एलोवेरा जेल लगाकर कुछ देर मसाज करें और फिर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह आपको फर्क नजर आएगा।
तिल का तेल
फटी एडिय़ों का इलाज करने के लिए तिल के तेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर पैक की तरह फटी एडिय़ों पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर पैरों को वॉश कर लें। इससे धीरे-धीरे फटी एडिय़ा ठीक हो जाएंगी। आप इसके इस्तेमाल से राहत पाएंगे।
नारियल तेल-विटामिन ई
नारियल के तेल में विटामिन ई कैप्सूल के जेल को मिक्स कर मसाज करने से भी क्रैक हील की समस्या में काफी आराम मिलता है। इसके उपयोग से फडी एडिय़ों में आराम मिलेगा। नारियल के तेल में विटामिन ई कैप्सूल के जेल को लगाने से फायदा होगा।
चावल आटे का स्क्रब
फटी एडिय़ों को ठीक करने के लिए दो से तीन चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच शहद और दही मिलाएं। फिर इस पेस्ट को पैरों में लगाकर अच्छे से स्क्रब कर लें और फिर वॉश कर लें। कुछ दिन लगाने के बाद आप खुद देखेंगे कि फडी एडिय़ा भरने लगी है।