इस करवाचौथ दिखना हैं खूबसूरत और सबसे स्टाइलिश तो ट्राई करें ये आउटफिट

By AV NEWS

करवा चौथ का इंतजार महिलाएं सालभर करती हैं। करवा चौथ के दिन हर सुहागिन महिला सच्चे मन से अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है। इस दिन को खास बनाने की तैयारी काफी दिन पहलेे से शुरू हो जाती है। पूरे दिन व्रत रखकर शाम को पूजा की जाती है और फिर रात में चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है।

हर महिला चाहती है कि वो करवा चौथ के दिन सबसे खूबसूरत और सबसे स्टाइलिश दिखे। ऐसे में महिलाएं काफी-काफी दिन पहले से पूजा के समय के लिए आउटफिट का चयन करने में लग जाती हैं। अगर आप इस करवा चौथ पर स्टाइल दिखाना चाहती हैं तो लाल रंग के इन आउटफिट को अपने कलेक्शन में शामिल कर लें।

लहंगा-चोली

लहंंगा-चोली भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप अगर ब्राइडल लुक चाहते हैं, तो आप लहंगा-चोली ट्राई करें। इसके साथ आप मैचिंग जूलरी पहनें। आपका यह अंदाज बेहद खूबसूरत लगेगा।

प्लाजो सूट

आपको अगर लहंगा-चोली से ज्यादा कोई कम्फर्टेबल स्टाइल चाहिए, तो आप प्लाजो सूट भी ट्राई कर सकते हैं। आजकल फंक्शन के हिसाब से काफी अच्छे-अच्छे प्लाजो सूट आपको मिल जाएंगे।

रफल साड़ी

आप अगर ट्रेडिशनल साड़ी पहनते हुए आ रहे हैं, तो अब आपको रफल साड़ी भी ट्राई करनी चाहिए। यह साड़ी लुक सभी पर अच्छा लगता है। आपको अगर फ्यूजन लुक पसंद है, तो इस लुक को जरूर क्रिएट करें।

एथनिक लॉन्ग स्कर्ट

साड़ी या फिर दूसरे ट्रेडिशनल आउटफिट से अलग आप कोई अलग ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो आप एथनिक लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकते हैं। इसके साथ मैचिंग टॉप टीमअप करें। यह फ्यूजन लुक भी काफी पॉप्युलर है।

स्लिट कट कुर्ता

आपको अगर बिल्कुल सिम्पल लुक चाहिए, तो आप स्लिट कुर्ता विद जींस भी ट्राई कर सकते हैं। इस ड्रेस में भी काफी प्यारी लुक आती है। इस आउटफिट के साथ मैचिंग जूलरी स्टाइल करें।

सलवार-सूट

साड़ी से अलग आप सलवार-कमीज भी पहन सकते हैं। मार्केट में आपको कई पैटर्न और स्टाइल के आउटफिट मिल जाएंंग। आप पटियाला, रफल, फ्लोरल या एम्ब्रायडरी सलवार-सूट ट्राई कर सकते हैं।

शरारा

इस तरह का शरारा सूट करवा चौथ के लिए एक बेहतर विकल्प है। वेल्वेट फैब्रिक में ऐसा शरारा देखने में काफी क्लासी लगता है।

साड़ी

साड़ी तो करवा चौथ के लिए सबसे बेहतर विकल्प मानी जाती है। आप इस तरह की साड़ी लेकर उसका ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं। अगर आप साड़ी खरीदेंगी तो इसका दोबारा इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Share This Article