बॉलीवुड इंडस्ट्री में हॉरर फिल्मों का क्रेज हमेशा ही देखने को मिलता है। ऐसे ही साल 2018 में आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ ने थिएटर में दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था। अमर कौशिक के निर्देशन में इस फिल्म को ऑडियंस ने अपना खूब प्यार दिया था। अब दर्शकों के प्यार को देखते हुए इस फिल्म के मेकर्स और कास्ट ने इसके अगले सीक्वल का ऐलान किया है।
रिलीज डेट की हुई घोषणा
जी हां, आपने एकदम सही सुना, स्त्री के मेकर्स ने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है और फिल्म स्त्री के अगले सीक्वल का ऐलान किया है। खबर है कि ‘स्त्री’ एक बार फिर सिनेमाघरों में लौटने वाली है।
फिल्म का सीक्वल कब आएगा, इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है। गौरतलब है कि फिल्म स्त्री में मेकर्स ने ऑडियंस को पूरी तरह कंफ्यूज कर दिया था, उनके मन में ऐसे सवाल खड़े कर दिए थे, जिसका उत्तर मिल पाना फिल्म में संभव नहीं था।
अब मेकर्स ने इसी को देखते हुए मेकर्स ने अगले पार्ट की घोषणा की है। ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए आपको इस सीक्वल के रिलीज डेट भी बता देते हैं।
फिल्म मेकर्स ने जानकारी दी फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल यानी कि अगस्त 2024 में आएगा। इस फिल्म के पार्ट 2 में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना ही एक बार फिर से नजर आने वाले हैं और दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं।