Friday, December 1, 2023
Homeधर्मं/ज्योतिषइस दिन से शुरू हो रहा है सावन मास, जानें कैसे करें...

इस दिन से शुरू हो रहा है सावन मास, जानें कैसे करें शिवजी की आराधना

यूं तो सभी 12 माह का अपना एक अलग महत्व है लेकिन शिव भक्तों के लिए सावन मास सबसे खास होता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है और इस माह में की गई पूजा-अर्चना का फल कई गुना अधिक मिलता है। इस साल सावन में मलमास या अधिकमास लग रहा है, जिस वजह से सावन एक की जगह दो महीने का रहेगा। भोले भंडारी के भक्तों को शिव की आराधना के लिए काफी समय मिलेगा।

इस साल 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है। सावन के महीने का समापन 31 अगस्त 2023 को होगा। ऐसे में सावन के महीने में कुल 8 सोमवार व्रत आएंगे और 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे। 19 वर्षों के बाद इस तरह का संयोग देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं सावन के महीने से जुड़ी खास-खास बातें…

सावन सोमवार 2023- इस सावन में कितने सावन सोमवार व्रत

  • सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई
  • सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई
  • सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई
  • सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई
  • सावन का पांचवा सोमवार 07 अगस्त
  • सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त
  • सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त
  • सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त

सावन सोमवार पूजा सामग्री लिस्ट-

  • बेलपत्र
  • भांग, धतूरा
  • शमी के पत्ती
  • शहद, पंचामृत, सुपारी
  • कच्चा दूध, गंगा जल
  • चीनी या मिश्री
  • फल
  • सफेद चंदन

सावन सोमवार पूजा विधि

  • सावन सोमवार के दिन प्रात:काल उठकर स्नान कर साफ वस्त्र पहन लें
  • 2.इसके बाद मंदिर को साफ कर गंगाजल छिड़क लें
  • 3.हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें
  • दूध और गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करें
  • शिवलिंग पर चीनी, शहद, बेलपत्र, धतूरा, फल, फूल और अन्य पूजा सामग्री अर्पित करें
  • अब शंकर जी के सामने घी या तेल का दीपक जलाएं
  • पूजा के बाद शिव चालीसा का पाठ करें
  • फिर शिवजी की आरती अवश्य करें
  • शिव मंत्रों का जाप करें

इन मंत्रों का जाप करें

ओम नमः शिवाय

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् । सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।

महामृत्युंजय मंत्र- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर