पिछले महीने भी कुछ बदमाश पकड़ाए थे, हथियार और मिर्च पावडर जब्त….
उज्जैन। दो थानों की पुलिस ने दो पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते एक ही रात में दो जगह से दस बदमाशों का पकड़ा। इनके पास से हथियार भी बरामद किए है। इनमें कुछ बदमाश आदतन अपराधी है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
पिछले माह भी बदमाशों को पेट्रोल पंप की डकैती की योजना बनाते पकड़ा था।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध एमआर-5 रोड पर रणकेश्वर मंदिर के पास झाडिय़ों में बैठे हैं। इस सूचना के बाद मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 12.45 बजे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ करने पर बताया उन्होंने बताया कि वे रूकमणी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे।
इनके पास से दो चाकू, लोहे के दो सरिए, 50 ग्राम मर्च पाउडर जब्त किया गया। पकड़ाए बदमाशों के नाम शाहरूख खान, सलीम खान, राजकुमार, नूर मोहम्मद और धीरज है। ये राजेंद्रनगर और विराटनगर के रहनेवाले हैं। इनमें कुछ आदतन अपराधी है और कुछ थानों में मामले दर्ज हैं।
इधर नागझिरी थाना पुलिस ने भी रात 1 बजे पांच बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर पार्क के पास झामेश्वर मंदिर के पीछे से पांच बदमाशों को पकड़ा। ये भूषण पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। इनके पास से एक चाकू, तलवार और मिर्च पाउडर जब्त किया गया।
पकड़ाए बदमाश में अश्विन निवासी मालनवासा, रमेश और दिलीप निवासी हामूखेड़ी, विक्की निवासी नागझिरी और सुनील हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी पुलिस ने इसी तरह पेट्रोल पंप की डकैती की योजना बनाते बदमाशों को गिरफ्तार किया था।